चुनाव नियंत्रक

चुनाव नियंत्रकों के लिए मार्केटिंग से जुड़े निर्देश

जानें कि Meta के ऐप्स और प्रोडक्ट की मदद से आप किस तरह वोट कब व कैसे करना चाहिए, इसके बारे में चुनाव से जुड़ी जागरूकता बढ़ा सकते हैं.

चुनाव नियंत्रकों के लिए नया और ध्यान देने लायक कंटेंट.

चुनाव नियंत्रकों के लिए ओवरव्यू

अपने आगे के चुनाव होने से पहले चुनाव की निष्पक्षता से जुड़ी हमारी पॉलिसी और प्रोडक्ट के बारे में समझें.

Meta के ऐप्स और प्रोडक्ट्स पर सुरक्षित रहना

यह गाइड बचाव और सुरक्षा से जुड़े जाने-माने तरीकों की जानकारी देता है, ताकि आप Meta के ऐप्स और प्रोडक्ट पर सुरक्षित रह सकें. जानें कि हमारा “हटाएँ, कम करें और जानकारी दें” फ़्रेमवर्क किस तरह हमारे ऐप्स और प्रोडक्ट पर शेयर की जाने वाली जानकारी को सुरक्षित और प्रमाणिक बनाए रखने में मदद करता है.

आपको अपने संगठन के लिए प्रोडक्ट, ऑपरेट करने या तकनीक से संबंधित सपोर्ट चाहिए?

चुनाव नियंत्रकों के लिए मुख्य रिसोर्स देखें.

जानें कि Meta के समाधान कैसे आपके लक्ष्य को सपोर्ट करते हैं.


जागरूकता बढ़ाएँ

मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुँचाएँ.


पोल वर्कर्स को नियुक्त करना

चुनाव का दिन आने से पहले और उस दिन के लिए पोल वर्कर्स को नियुक्त करें.