पेश है सरकारी और गैर-लाभकारी संगठनों के लिए Meta का रिसोर्स सेंटर.

Meta के ऐप्स और प्रोडक्ट्स का उपयोग शुरू करने और सुझावों व ट्रेनिंग की मदद से अपने मैसेज की पहुँच बढ़ाने का तरीका जानें.

Meta Support Pro

अगर आप Meta के सभी ऐप्स पर सरकारी, राजनीतिक या गैर-लाभकारी संगठनों का अकाउंट मैनेज करते हैं और आपका टेक्निकल प्रोडक्ट या प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमारी Meta Support Pro टीम से सपोर्ट पा सकते हैं.

शुरुआत करें.

Meta आपको कई तरह के मुफ़्त टूल और रिसोर्स देता है, जिनकी मदद से आप ज़्यादा लोगों से चैट कर सकते हैं और सीधे अपने निर्वाचकों, मतदाताओं और सपोर्टर्स के साथ एंगेज कर सकते हैं.

अपनी ऑर्गेनिक स्ट्रेटेजी बनाएँ.

जानें कि ऑर्गेनिक कंटेंट क्या होता है. साथ ही, Meta के ऐप्स और प्रोडक्ट्स पर अपनी ऑर्गेनिक स्ट्रेटेजी और अपने कनेक्शन के साथ सपोर्टर की मजबूत कम्युनिटी बनाने के जाने-माने तरीकों के बारे में जानकारी पाएँ.

विज्ञापन के ज़रिए अपने मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाएँ.

जानें कि हमारे पेमेंट वाले विज्ञापन टूल और फ़ॉर्मेट की मदद से लोग किस तरह आपके उद्देश्य, उम्मीदवार या संगठन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और उनके लिए एक्शन लेते हैं.

अपने कैंपेन को अपने लक्ष्यों से जोड़ें.

अपने संगठन के खास लक्ष्यों को पूरा करने में मदद पाने के लिए अपना कैंपेन सेट करें.

अपनी मार्केटिंग को बेहतर बनाएँ और ऑप्टिमाइज़ करें.

रिसोर्स और जाने-माने तरीकों की मदद से मनमुताबिक परिणाम पाएँ.

बचाव और सुरक्षा टूल

हम अपने ऐप्स और प्रोडक्ट पर लोगों की अभिव्यक्ति के अधिकार को सुरक्षित रखने के साथ ही, सरकार, चुनाव में खड़े उम्मीदवार और गैर-लाभकारी संगठनों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे सुरक्षित, पारदर्शी व भरोसेमंद तरीके से खुद को और अपने विचारों को प्रमोट कर पाएँ.