सरकारी और गैर-लाभकारी संगठनों के लिए Meta
विज्ञापन से जुड़ी परमिशन
जो विज्ञापनदाता सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन बनाना चाहते हैं, उन्हें परमिशन पाने का प्रोसेस पूरा करना होगा. परमिशन पाने का तरीका जानें.
सामाजिक मुद्दे, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन
विज्ञापनदाता सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन चला सकते हैं, बशर्ते विज्ञापनदाता सभी लागू कानूनों का पालन करते हों और Meta की ओर से ज़रूरी परमिशन प्रोसेस पूरा करते हों. Meta सामाजिक मुद्दों पर आधारित, चुनावी या राजनैतिक विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर सकता है. इसके अलावा, हमारी पॉलिसी द्वारा चुनाव से जुड़े कुछ कंटेंट पर रोक लगाई गई है और मतदान से पहले कुछ खास क्षेत्रों में कंटेंट हटाया जा सकता है. Meta की प्रतिबंधित विज्ञापनों से जुड़ी पॉलिसी के बारे में और पढ़ें.
नोट: कुछ लोकेशन (उदाहरण के लिए, राज्य या देश) में सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापनों को नियं��्रित करने वाले विशेष कानून होते हैं. जब आप इस तरह के विज्ञापन चलाते हैं, तो एक विज्ञापनदाता के रूप में, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप सभी लागू कानूनों का पालन करें. अपने देश में स्थानीय कानून का पालन करने के बारे में ज़्यादा जानें.
जो विज्ञापनदाता सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन बनाना या एडिट करना चाहते हैं, उन्हें परमिशन पाने का प्रोसेस पूरा करना होगा और विज्ञापनों पर "इनके सौजन्य से" डिस्क्लेमर लगा��ा होगा. इसमें राजनीतिक हस्तियों, राजनीतिक दलों या चुनावों (“वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले” कैंपेन सहित) का संदर्भ देने वाले विज्ञापनों को बनाने, बदलने, प्रकाशित करने या रोकने वाला कोई भी व्यक्ति शामिल है. इसके बाद, विज्ञापन सात सालों के लिए विज्ञापन लाइब्रेरी में चले जाएँगे. इससे उन लोगों को ज़्यादा पारदर्शिता मिलती है, जो विज्ञापन देखते हैं और इससे यह भी पता चलता है कि उन्हें कौन प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.
परमिशन पाने के चरण
नोट: ये चरण Facebook के पर्सनल प्रोफ़ाइल अकाउंट लेवल पर होते हैं और सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन बनाने, बदलने, प्रकाशित करने या रोकने वाले सभी लोगों पर लागू होते हैं.
- विकल्प 1: आप अपने पर्सनल Facebook प्रोफ़ाइल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद, डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस पर facebook.com/ID पर जाकर परमिशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.
- विकल्प 2: Facebook मोबाइल ऐप के ज़रिए परमिशन प्रोसेस पूरा करें
- ऐप पर जाएँ और सबसे नीचे दाईं ओर मेनू बटन (☰) दबाएँ.
- 'सेटिंग और प्राइवेसी' ड्रॉप डाउन पर टैप करें.
- 'सेटिंग' पर टैप करें.
- निजी जानकारी पर टैप करें.
- हब पर जाने के लिए पहचान कन्फ़र्म करें पर टैप करें.
- अपनी 'पहचान कन्फ़र्म करें' पर टैप करें और प्रोसेस पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन चलाने के लिए आप जिस पेज पर डिस्क्लेमर बनाना चाहते हैं, उसके लिए आपके पास परमिशन और Facebook की पूरी एक्सेस (एडमिन) होनी चाहिए. डिस्क्लेमर बनाने के लिए आपको डेस्कटॉप पर रहकर पेज पर स्विच करना होगा.
- अपने पेज पर जाएँ.
- सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाएँ मेनू में पेज सेटअप पर क्लिक करें.
- मुद्दों पर आधारित, चुनावी या राजनैतिक विज्ञापन के आगे, देखें पर क्लिक करें.
- डिस्क्लेमर बनाएँ और मैनेज करें में जाकर बनाएँ बटन पर क्लिक करें.
- वेरिफ़िकेशन विकल्प चुनें विंडो पर, वह विकल्प चुनें जो आपके संगठन के लिए सबसे सही हो और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपने पेज पर जाएँ.
- सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाएँ मेनू में पेज सेटअप पर क्लिक करें.
- मुद्दों पर आधारित, चुनावी या राजनैतिक विज्ञापन के आगे, देखें पर क्लिक करें.
- इस पेज के लिए डिस्क्लेमर लिंक करें के नीचे, देखें पर क्लिक करें.
- डिफ़ॉल्ट रूप से, ऐसे सभी विज्ञापन अकाउंट अपने आप दिखाई देंग���, जिनके आप विज्ञापन अकाउंट विज्ञापनदाता या एडमिन हैं. साथ ही, आप उन विज्ञापन अकाउंट को चुन सकते हैं, जिनका उपयोग आपके पेज के सामाजिक मुद्दों, चुनावों या राजनीति से जुड़े विज्ञापनों का पेमेंट करने के लिए किया जाएगा. अगर आपको और विज्ञापन अकाउंट जोड़ने हैं, तो आप जो भी विज्ञापन अकाउंट जोड़ना चाहते हैं, आपको उससे जुड़े नंबर की ज़रूरत होगी. अपने विज्ञापन अकाउंट की ID ढूँढने का तरीका जानें. विज्ञापन अकाउंट ID मिलने पर, उन्हें एक-एक करके जोड़ें और जोड़ें पर क्लिक करें. जैसे ही आप विज्ञापन अकाउंट की जानकारी जोड़ेंगे, वह दिखाई देने लगेगी. चालू करें सेक्शन में जाकर, आप जिस विज्ञापन अकाउंट से सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, उस अकाउंट के आगे बने बॉक्स को चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें. नोट: आप किसी भी ऐसे विज्ञापन अकाउंट के लिए सिर्फ़ एक डिस्क्लेमर का उपयोग कर सकते हैं, जिसे किसी खास पेज से लिंक किया गया है.
पेज का ओनर कौन है, इस बारे में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापन चलाने के लिए हर पेज के एडमिन को यह बताना होगा कि पेज के लिए ज़िम्मेदार कौन होगा.
- अपने पेज पर जाएँ.
- सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाएँ मेनू में पेज सेटअप पर क्लिक करें.
- पेज ट्रांसपेरेंसी के आगे, देखें पर क्लिक करें.
- इस पेज को क्लेम करें के तहत, अपना डिस्क्लेमर चुनें और असाइन करें पर क्लिक करें.
विज्ञापन मैनेजर में इन विज्ञापनों के साथ कैंपेन बनाते समय या अपने पेज या Meta Business Suite के ज़रिए किसी पोस्ट को बूस्ट करते समय, आपको अपने कैंपेन सेटअप की शुरुआत में ‘मैं विज्ञापन की विशेष कैटेगरी में विज्ञापनों के लिए एक कैंपेन बना रहा हूँ’ को चुनकर, ‘सामाजिक मुद्दे, चुनाव या राजनीति’ चुनना होगा. अगर आप अपने विज्ञापनों को सबमिट करने से पहले यह घोषणा नहीं करते हैं कि आपके विज्ञापन ‘सामाजिक मुद्दे, चुनाव या राजनीति’ से जुड़े हैं, तो आपका डिस्क्लेमर विज्ञापनों से जोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें चलाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
इन विज्ञापनों को रिव्यू करने में 72 घंटे तक का समय लगता है.
विज्ञापन के लिए परमिशन पाने का प्रोसेस ही एक ऐसा तरीका है, जिससे हम अपने प्लेटफ़ॉर्म पर सामाजिक मुद्दों, चुनाव और राजनीति के विज्ञापनों की निष्पक्षता बनाए रखते हैं और यह प्रोसेस पारंपरिक राजनीतिक कैंपेन बयानबाजी से परे अलग-अलग प्रकार के प्रभावशाली कंटेंट के लिए ज़रूरी है. अगर आपको मालूम नहीं है कि आपके विज्ञापन के कंटेंट के लिए डिस्क्लेमर की ज़रूरत होगी या नहीं, तो हम चाहते हैं कि आप इस बारे में ज़्यादा जानें कि Meta सामाजिक मुद्दों, चुनाव या राजनीति से जुड़े विज्ञापनों को किस तरह परिभाषित करता है और यहाँ सामाजिक मुद्दों के उदाहरण देखें. हमारा मानना है कि आप जिस तारीख से सामाजिक मुद्दों, चुनाव और राजनीति से जुड़े विज्ञापन चलाना चाहते हैं, उससे कम से कम दो हफ़्ते पहले परमिशन पाने का प्रोसेस शुरू करें.
अपने देश के लिए परमिशन पाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हेल्प सेंटर पर जाएँ.
विज्ञापन स्टैंडर्ड
हमारे विज्ञापन स्टैंडर्ड, ��ॉलिसी की जानकारी के साथ-साथ इस बारे में निर्देश देते हैं कि हम किस तरह के विज्ञापन कंटेंट की परमिशन देते हैं और किस तरह के विज्ञापन कंटेंट को प्रतिबंधित करते हैं. जब विज्ञापनदाता ऑर्डर देते हैं, तो हर एक विज्ञापन को हमारी पॉलिसी के तहत रिव्यू किया जाता है. हमारे विज्ञापन स्टैंडर्ड विज्ञापनदाता के उस व्यवहार से जुड़े निर्देश भी देते हैं, जिसकी वजह से किसी बिज़नेस अकाउंट या उसके एसेट (विज्ञापन अकाउंट, पेज या यूज़र का अकाउंट) पर विज्ञापन दिखाने से जुड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि आपका विज्ञापन गलती से अस्वीकार किया गया है या आप मानते हैं कि आपके बिज़नेस अकाउंट या उसके एसेट को गलती से प्रतिबंधित किया गया है, तो आप अकाउंट की क्वालिटी में जाकर दोनों में से किसी भी फ़ैसले के खिलाफ़ रिव्यू की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. आप मदद पाने के लिए हमारी टीम से भी संपर्क कर सकते हैं.