सरकारी और गैर-लाभकारी संगठनों के लिए Meta की एक पहल
गैर-लाभकारी संगठनों के लिए फ़ंडरेज़िंग टूल्स और समाधान
Meta के ऐसे कई टूल का फ़ायदा उठाएँ, जो फ़ंड जुटाने, आपकी कम्युनिटी को आगे बढ़ाने, सार्थक कनेक्शन बनाने और बदलाव लाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में Meta ऐसे फ़ंडरेज़िंग टूल्स देता है, जिनका उपयोग करके गैर-लाभकारी संगठन आपकी वेबसाइट पर ज़्यादा दानकर्ताओं को भेज सकते हैं, सीधे Facebook और Instagram या दोनों पर ही पैसे जुटा सकते हैं. अन्य देशों में Meta ऐसे टूल्स देता है, जिनका उपयोग करके गैर-लाभकारी संगठन अपनी वेबसाइट पर पैसे जुटा सकते हैं.
Facebook और Instagram के बाहर दान के लिए टूल्स
इन देशों में उपलब्ध: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, फ़िनलैंड, फ़्रांस, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, ��ोलैंड
ऐसे नए विकल्प का फ़ायदा उठाएँ, जिसकी मदद से आप लोगों को दान करने से संबंधित किसी भी स्वीकार किए गए लिंक पर भेजने के लिए अपने Facebook पेज पर 'दान करें बटन' का उपयोग कर सकते हैं. आप अपने पेज की सेटिंग पर जाकर अपने एक्शन बटन को 'दान करें बटन' में अपडेट कर सकते हैं.
रिव्यू के लिए कोई वेबसाइट लिंक सबमिट करके, ज़्यादा लोगों को अपनी फ़ंडरेज़िंग वेबसाइट पर दान करने के लिए प्रेरित करें. हम आपके लिंक को रिव्यू करेंगे और उसे परमिशन मिलने पर जब भी उस डोमेन से Facebook या Instagram पर कोई लिंक शेयर होगा, उसमें कुछ ऐसे फ़ीचर्स शामिल होंगे (जैसे कि दान करें बटन), जिनकी मदद से आपको ज़्यादा दान मिल सकता है.
Facebook पर दान के लिए टूल्स
इन देशों में उपलब्ध: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया
अपने उद्देश्य के लिए पैसे जुटाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए फ़ंडरेज़र बनाएँ. फ़ंडरेज़र बन जाने के बाद, लोग आसानी से इसमें दान कर सकते हैं या जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
दान करें बटन को आपके Facebook पेज या पोस्ट पर सबसे ऊपर जोड़ा जा सकता है, जिससे लोग Facebook से बाहर जाए बिना तेज़ी व आसानी से आपके गैर-लाभकारी संगठन के लिए दान कर सकते हैं.
अपने लाइव वीडियो में सबसे नीचे दान करें बटन जोड़ें. इससे आपके दर्शक वीडियो को लाइव देखते हुए सीधे वीडियो से और आपके द्वारा आपके पेज पर वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद दान कर सकते हैं. लोग यह भी देख पाएँगे कि कितने पैसे जुटा लिए गए हैं.
दान पाने के लिए लाइव वीडियो को अपने Facebook पेज पर बनाए गए किसी मौजूदा फ़ंडरेज़र से कनेक्ट करें. आपके लाइव रहने के दौरान, वीडियो में फ़ंडरेज़र में जुटाई गई कुल रकम दिखाई देगी.
अपने फ़ंड जुटाने वाले कैंपेन और अपने संगठन के लिए किए गए दान की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए फ़ंडरेज़र इनसाइट का उपयोग करें.
Instagram पर दान के लिए टूल्स
इन देशों में उपलब्ध: अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑ���्ट्रेलिया
Instagram पर दान मैच करने की सुविधा अब उन सभी अकाउंट के लिए उपलब्ध है, जिनके 10,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं. योग्य अकाउंट, गैर-लाभकारी संगठन के लिए फ़ंडरेज़र सेट कर सकते हैं और अपनी मनचाही रकम के हिसाब से दान मैच कर सकते हैं या किसी मौजूदा Instagram फ़ंडरेज़र पर दान मैच कर सकते हैं.
अपने गैर-लाभकारी संगठन की Instagram प्रोफ़ाइल में सपोर्ट बटन जोड़ने से लोग अपने गैर-लाभकारी संगठन की सहायता से जुड़े अवसरों को आसानी से एक ही जगह पर ढूँढ सकते हैं. सपोर्ट बटन पर क्लिक करने के बाद, लोगों को आपकी ओर से फ़ंडरेज़र बनाने या दान देने का विकल्प दिखाई देगा.
ज़्यादा जानकारी के लिए हेल्प सेंटर देखें.
अपने गैर-लाभकारी संगठन को सपोर्ट करने के लिए अपने सपोर्टर्स को स्टिकर ट्रे से उनकी स्टोरीज़ में दान स्टिकर जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें. स्टोरीज़ की मदद से सपोर्टर्स Instagram पर 24 घंटे वाले फ़ंडरेज़र बना सकते हैं या अगर इन फ़ंडरेज़र को हाइलाइट में जोड़ दिया जाए, तो ये ज़्यादा अवधि तक चल सकते हैं.
लाइव वीडियो, Facebook का उपयोग करके सपोर्टर्स के साथ एंगेज होने के दमदार टूल और सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. लाइवस्ट्रीम के दौरान, सपोर्टर्स अपने लाइव वीडियो में दान बटन जोड़ सकते हैं, ताकि वे आपके मुद्दे के लिए दान जुटा सकें. वे अपनी फ़ीड में वीडियो रिकॉर्डिंग प्रकाशित कर सकते हैं.
लोग फ़ंडरेज़र का उपयोग आपके गैर-लाभकारी संगठन के लिए दान करने वाले तरीके के रूप में कर सकते हैं. इन्हें स्टोरी में शेयर किया जा सकता है, फ़ीड में पोस्ट से अटैच किया जा सकता है और Live ब्रॉडकास्ट में जोड़ा जा सकता है. फ़ंडरेज़र 30 दिनों के लिए एक्टिव रहते हैं और ये किसी भी समय बढ़ाए या समाप्त किए जा सकते हैं. आप अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी में फ़ंडरेज़र का लिंक पा सकते हैं.
Reels से आप छोटे, मनोरंजक वीडियो बना सकते हैं और उन्हें प्रमोट कर सकते हैं. Reels में फ़ंडरेज़र को शुरू या शेयर करके, गैर-लाभकारी संगठन और सपोर्टर अपनी कम्युनिटी को एकजुट कर सकते हैं. साथ ही, नई ऑडियंस पाने के लिए कम्युनिटी के बाहर भी पहुँच सकते हैं.
फ़ंडरेज़िंग सपोर्ट
नियम में हो रहे बदलावों की स्थिति में हो सकता है कि कुछ मामलों में गैर-लाभकारी संगठन, Meta के फ़ंडरेज़िंग टूल्स की एक्सेस खो सकते हैं. अगर आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो एक्सेस वापस पाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.